Menu
blogid : 2748 postid : 1146307

राशि के रंगो के अनुसार मनाये होली का महापर्व : पंडित कौशल पाण्डेय 09968550003

KAUSHAL PANDEY
KAUSHAL PANDEY
  • 46 Posts
  • 18 Comments

राशि के रंगो के अनुसार मनाये होली का महापर्व : पंडित कौशल पाण्डेय
आज ज्योतिष शास्त्र के आधार पर अपने प्रचिल नाम राशि के आधार पर रंगो का चयन करे और उस रंग से होली खेले जो आप के लिए शुभ हो ऐसा करने से आपस में प्रेम और एकता बढ़ेगा तो आइये जानते है किस राशि वालो के लिए कौन सा रंग शुभ है इस वर्ष होली का पर्व 24 मार्च 2016 गुरुवार के दिन मनाया जायेगा , आइये जानते है ग्रहों के गोचर के हिसाब से राशियों के शुभ रंग
रशिया का चयन प्रचलित नाम के आधार पर करे।
राशि मेष
मेष राशि वाले व्यक्तियों के नाम के अक्षर की शुरूआत चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से होती है.
मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है जो इस समय वृश्चिक राशि में शनि के साथ आठवे भाव में गोचर कर रहा है . जिनकी जन्म कुंडली में मंगल और शनि साथ में है ऐसे लोग नशीले पदार्थो के सेवन से बचे , शराब का सेवन न करे इस दिन दुर्घटना और पुलिस केश हो सकता है
मेष राशि वाले आज के दिन पीला, नारंगी, हल्के लाल, गुलाबी और केसरिया रंग का प्रयोग करे।
.
राशि वृष-
वृष राशि नाम के अक्षर की शुरुआत ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो अक्षरों से होती है.
वृष राशि तुला राशि का स्वामी शुक्र है जो कुम्भ राशि में केते के साथ ग्यारहवे भाव में बैठा हुआ है. शुक्र ग्रह केतु के साथ है तो पराई स्त्रियों को रंग लगाने से बचे , परिवार और दोस्तों के साथ होली का आनद ले
आप के लिए शुभ रंग है चन्दन , और सभी प्रकार के क्रीम कलर और चमकीले रंग साथ विशेष नीला, फिरोजी रंग शुभ ।आज के दिन लाल और काले रंग का प्रयोग ना करे।
मिथुन राशि –
मिथुन राशि – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह जैसे अक्षरों से होती है.
मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध है जो इस समय मीन राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा है यह बुध की अशुभ राशि है , अध्यधिक जोश में अपने होश न खो बैठे सावधानी से होली खेले और भांग के नशे में किसी को उल्टा सीधा न बोले वरना ये होली अपनों से दूर कर सकती है , मिथुन राशि के लिए शुभ रंग है हरा
कर्क राशि –
कर्क राशि वालो के नाम – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो अक्षरों से होती है.
कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है जो आज के दिन कन्या राशि छठे भाव में गोचर कर रहा है , छठे भाव में चन्द्र के गोचर से खाने पीने में अपना ध्यान रखे आज के दिन पेट ख़राब हो सकता है कर्क राशि वाले के लिए यह होली बहुत ही शुभ है , किसी भी प्रकार के रशायनिक रंगो का प्रयोग न करे इससे त्वचा सम्बन्धी परेशानी हो सकती है , चेहरे पर दही लगाये आप के लिए शुभ रंग है, सफ़ेद और पिला
.
सिंह राशि –
इस राशि के नाम के अक्षर की शुरुआत- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे जैसे अक्षरों से होती है.
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है जो आज के दिन मीन राशि में बुध के साथ बारह् भाव में है सूर्य देव बुध के साथ मीन राशि में होने से सिंह राशि वाले अपनी जेब खर्च का ध्यान रखे दोस्तों और बड़ो के साथ सयम से होली खेले आप के लिए शुभ रंग है ओरेंज
.
कन्या राशि –
इस राशि के नाम के अक्षर की शुरूआत – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो अक्षरों से होते हैं.
कन्या राशि का स्वामी बुध है जो इस समय बारहवे भाव मीन राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा है यह बुध की अशुभ राशि है , अध्यधिक जोश में अपने होश न खो बैठे सावधानी से होली खेले परिवार में किसी बात को लेकर अनबन होने की सम्भावना है , शराब के सेवन से बचे
कन्या राशि वालो के शुभ रंग प्रकार के क्रीम कलर और चमकीले रंग साथ विशेष नीला, फिरोजी रंग शुभ ।आज के दिन लाल रंग का प्रयोग ना करे।
तुला राशि –
इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते अक्षरों से होती है.
तुला राशि का स्वामी शुक्र है जो कुम्भ राशि में केतू के साथ ग्यारहवे भाव में बैठा हुआ है. शुक्र ग्रह केतु के साथ है तो भाभी के साथ सावधानी से होली खेले , परिवार और दोस्तों के साथ होली का आनद ले आप के लिए शुभ रंग है सभी प्रकार के चमकीले रंग
वृश्चिक राशि –
. इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू अक्षरों से होती है.
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है जो इस समय वृश्चिक राशि में शनि के साथ आठवे भाव में गोचर कर रहा है यह मंगल की अपनी राशि है , इस राशि वालो में अध्यधिक जोश होता है जिसके कारन ऐसे लोग बहुत ज्यादा शोर शराबा करते है पड़ोशियों से न उलझे और दूर की यात्रा से बचे , शराब का सेवन न करे इस दिन दुर्घटना और पुलिस केश हो सकता है वृश्चिक राशि वाले आज के दिन लाल ,गुलाबी रंग का प्रयोग करे।
धनु राशि –
इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षरों से होती है.
धनु और मीन राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति है जो इस समय अपनी मित्र राशि सिंह में पंचम भाव में राहु के साथ गोचर कर रहे है , किसी को अपशब्द न बोले राहु के साथ होने से इस राशि पर नशे का कुछ अधिक प्रभाव रहेगा अच्छा रहेगा घर में और दोस्तों के साथ मीठे पकवान खाए और ख़ुशी के साथ इस त्यौहार को सादगी से मनाये ,. आपके लिए शुभ रंग है पीला , गुलाबी और लाल
.
मकर राशि –
इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी अक्षरों से होती है.
मकर और कुम्भ राशि का स्वामी शनि देव है जो इस समय वृश्चिक राशि में आठवे भाव में मंगल के साथ गोचर कर रहे है , यह स्थान दुर्घटना का भी सूचक है ऐसे लोग आज के दिन किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे में न उलझे और शराब या भांग का सेवन न करे अन्यथा यह त्यौहार उनके साथ परिवार के लोगों को भी सदमे में डाल सकता है ,आज के दिन आपके लिए शुभ रंग है . भूरा और काला
कुम्भ राशि –
इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा जैसे अक्षरों से होती है.
कुम्भ राशि का स्वामी शनि देव है जो इस समय वृश्चिक राशि में आठवे भाव में मंगल के साथ गोचर कर रहे है , आज के दिन नए और दूर के दोस्तों के साथ यह त्यौहार मनाने का मौका मिलेगा इसे सावधानी से मनाये आज के दिन कोशिस करे की पुराने दुश्मन भी दोस्त बन जाये साथ ही शराब की पार्टी से बचे किसी भी नशे में दोस्तों के साथ शामिल न रहे और न ही शराब का सेवन कर के गाड़ी चलाये अपने साथ परिवार को भी जोखिम में डाल सकते है
आज के दिन आपके लिए शुभ रंग है हल्का नीला , आसमानी, हरा , ,जामुनियां, फिरोजी रंगों का प्रयोग कर के इस पर्व को शुभ बनाये।
मीन राशि –
इस राशि के नाम अक्षरों की शुरुआत – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षरों से होती है.
मीन राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह है जो इस समय अपनी मित्र राशि सिंह में पंचम भाव में राहु के साथ गोचर कर रहे है , ऐसे लोग बहुत ही हर्सोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाये आप के लिए यह शुभ है लेकिन किसी की बातों में आकर शराब का सेवन कर के गाड़ी न चलाये और इस त्यौहार को घर में परिवार और दोस्तों से साथ मनाये,. आपके लिए शुभ रंग है पीला , गुलाबी और लाल
आप सभी देश वाशियों को रंग विरंगी होली की हार्दिक शुभ कामनाएं , आशा है की आप सब इस त्यौहार को समाज के साथ मनायेगे , अपनी माँ ,भाभी , बहन ,बेटियों के साथ आप दूसरों को भी इसी तरह इज्जत और मान सम्मान दे क्यों की आप और हम ही इस त्यौहार को अच्छे से मनाकर समाज में और अपने देश में एक अच्छा संस्कार प्रस्तुत कर सकते है आशा है की आप सब इन बात का ध्यान रखेंगे और समाज में एक नई मिशाल प्रस्तुत करेगे , जिससे सभी जाती धर्म के लोग आपस में एक साथ मिल कर रह सके, एक बार फिर से आप सभी को होली की बधाई और शुभ कामनाये।
पंडित कौशल पाण्डेय
श्री राम हर्षण शांति कुञ्ज , दिल्ली

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh